इंस्टाग्राम में युवती की फर्जी आईडी बना उसकी आपत्तिजनक फोटो की वायरल

पिथौरागढ़। इंस्टाग्राम में युवती की फर्जी आईडी बनाकर उसकी आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर ब्लैकमेल करने के आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने दिया 41 (क) सीआरपीसी…

News

पिथौरागढ़। इंस्टाग्राम में युवती की फर्जी आईडी बनाकर उसकी आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर ब्लैकमेल करने के आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने दिया 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस दिया है। विगत 29 जुलाई को एक युवती ने कोतवाली पिथौरागढ़ में मामले की तहरीर दी थी, जिसमें बताया कि राहुल कोहली नामक व्यक्ति से उसकी शादी की बात चल रही थी, जिसने वीडियो कॉल पर उसकी आपत्तिजनक फोटो की स्क्रीन शॉट ले ली। उसके बाद इंस्टाग्राम में युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो वॉयरल करते हुए ब्लैकमेल किया और पैसों की मांग की।

युवती की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी धारा 384 व 67 आईटी एक्ट बनाम राहलु कोहली मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम ने साइबर सेल की मदद से जांच पड़ताल शुरू की, जिसके बाद सोमवार 26 सितंबर को आरोपित राहुल कोहली निवासी मुवानी पीपलतड़, थाना थल जिला पिथौरागढ़ को बुलाकर नोटिस तामील कराया गया। आरोपी को समय से न्यायालय व पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी है।