Flipkart big billion days 2022: इतने कम में मिल रहा है iPhone 13 कि खरीदने को हो जाएंगे मजबूर, यहां जानिए डिटेल्स

भारत में festival season दूर नहीं हैं। ऐसे में हम सभी नए gadgets और electronic devices खरीदने का प्लान जरूर बनाते हैं। आज से Flipkart…

iPhone 13 is getting the price of iPhone 11

भारत में festival season दूर नहीं हैं। ऐसे में हम सभी नए gadgets और electronic devices खरीदने का प्लान जरूर बनाते हैं। आज से Flipkart पर सेल शुरू हो गई है और Flipkart ने Apple iPhone 13, Apple iPhone 12 mini और Apple iPhone 11 पर भारी छूट दी है।

Apple iPhone 14 series launch के बाद smartphone की कीमत में हाल ही में कटौती की गई है। अगर आप भी electronic खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Flipkart big billion days sale 2022 के दौरान अतिरिक्त बैंक छूट के साथ स्मार्टफोन की कीमतों को और कम कर सकते हैं।

iPhone 13 की कीमत

इन Bank offer और छूट के साथ आप iPhone 13 के 128GB storage को 35,000 रुपये में पा सकते हैं। बता दें कि Flipkart big billion days sale 2022 में Apple iPhone 13 की कीमत लगभग 49,999 रुपये होगी।

iPhone 13 पर मिल रहे हैं ये Bank of

इस साल अपने यूजर्स को discount देने के लिए Flipkart ने big billion days sale 2022 के लिए ICICI बैंक और Axis Bank के साथ साझेदारी की है। इसका मतलब है कि ICICI बैंक, Axis Bank credit या debit card का उपयोग करने वाले खरीदारों को सेल के दौरान 10% तत्काल छूट मिल सकती है।

इसके अलावा Flipkart exchange offer में आपके पुराने smartphone के बदले 17,000 रुपये की छूट भी दे रहा है। अगर आप Flipkart Big Billion Days sale 2022 के दौरान उपलब्ध सभी offers को एक साथ हासिल करने में सक्षम हो जाते हैं, तो आपको 35,000 रुपये से कम में Apple iPhone 13 को घर ला सकते है। इसके अलावा इस सेल के दौरान no cost EMI और screen damage protection भी दिया जाएगा।

ये हैं iPhone 13 के specification

बता दें कि Apple iPhone 13 को पिछले साल Apple iPhone 13 Pro और mini के साथ 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर launch किया गया था। Apple iPhone 13 के 256GB और 512GB storage variant की कीमत अब क्रमशः 79,900 रुपये और 99,900 रुपये है।

Apple iPhone 13 में 6.1 inch का सुपर रेटिना XDR display है। यह smartphone कंपनी के flagship A15 bionic chipset पर काम है। इसके अलावा smartphone 4K Dolby vision HDR recording के साथ 12MP का dual rear camera setup भी मिलता है। इसमें night mode के साथ 12MP का true depth front camera फ्रंट कैमरा भी है।