बड़ी खबर- अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपी पुलकित के रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर

देहरादून। ऋषिकेश में हुए अंकिता भंडारी की हत्या के मामले पर आरोपी पुलकित के रिजॉर्ट पर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह…

images 66 e1663984795681

देहरादून। ऋषिकेश में हुए अंकिता भंडारी की हत्या के मामले पर आरोपी पुलकित के रिजॉर्ट पर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद आधी रात को अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपी पुलकित के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया है।

मामले पर डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद पौड़ी प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आधी रात को ही पुलिस टीम ने आरोपी के रिजॉर्ट को ध्वस्त करवाना शुरू कर दिया। बता दें कि अंकिता की हत्या की बात सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने रिजॉर्ट के अवैध निर्माण की शिकायत भी की थी और लोग रिजॉर्ट के ध्वस्तीकरण की मांग पर अड़े थे।

बताते चलें कि स्थानीय लोगों ने वनंत्रा रिजॉर्ट को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। लोगों का कहना है कि रिजॉर्ट में अनैतिक काम होता था। रिजॉर्ट संचालक रौब दिखाते हुए, कर्मचारियों के साथ अभद्रता और मारपीट भी करता था।