Almora Breaking- लापता पीआरडी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अल्मोड़ा। एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील में तैनात एक पीआरडी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…

aviary image 1553418096373 1

अल्मोड़ा। एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील में तैनात एक पीआरडी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची दन्या पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मृतक पीआरडी जवान विनोद कुमार पुत्र नाथू राम, निवासी ग्राम ग्राम लधौली दन्या बीते 9 सितंबर से लापता था जिसे लेकर परिजनों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। बुधवार को दन्या थाना क्षेत्र अतंर्गत रतेडी गधेरे में पीआरडी जवान का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार ने बताया कि पीआरडी जवान मानसिक रूप से अवस्थ चल रहा था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।