उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच को लेकर यूकेडी का धरना 24 वें दिन भी जारी

देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) युवा प्रकोष्ठ का अनिश्चितकालीन घरना आज 24 वें दिन…

aviary image 1553418096373 1

देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) युवा प्रकोष्ठ का अनिश्चितकालीन घरना आज 24 वें दिन भी जारी रहा। देहरादून घंटाघर स्थित इंद्रमणि बडोनी प्रतिमा के सामने चल रहे क्रमिक अनशन में आज युवा प्रकोष्ठ के समर्थन में केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी, महानगर अध्यक्ष दीपक रावत, संजीव भट्ट व कै. सोबन सिंह सजवाण बैठे।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भर्ती घोटालों में जिस तरह से मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों एवं विधायकों ने विधानसभा, सचिवालय में अपने सगे सम्बंधियों की भर्तियां की, ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव व नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कहा कि भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस ने बारी बारी से राज्य को लूटा है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।