Job- बीएसएनएल उत्तराखंड परिमंडल में हो रही है, भर्ती करें आवेदन

अल्मोड़ा। नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बीएसएनएल उत्तराखंड परिमंडल मेंडिग्री (टेक्निकल/नॉन टेक्निकल) एवं डिप्लोमाधारी की एक वर्ष हेतु…

Army/Navy Recruitment 2021

अल्मोड़ा। नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बीएसएनएल उत्तराखंड परिमंडल मेंडिग्री (टेक्निकल/नॉन टेक्निकल) एवं डिप्लोमाधारी की एक वर्ष हेतु अप्रेंटिशिप अधिनियम 1961 के तहत भर्ती की जा रही है। बी एस एन एल उत्तराखंड परिमंडल में 34 रिक्तियों में एक वर्ष के लिए नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

भर्ती हेतु सामान्य नियम एवं संबंधित सूचना यह है कि 1. अभ्यर्थी भारतीय नागरिक हो। 2. मासिक वृत्ति ₹ 9000 डिग्री धारी एवं ₹ 8000 प्रतिमाह डिप्लोमा धारी को प्रदान किया जाएगा। 3. उम्र 25 या उससे कम होनी चाहिये। 4. डिग्री/डिप्लोमा में प्राप्त अंको के आधार (मेरिट) पर चयन होगा। 5. 31.07.2019 से वर्तमान तिथि तक के मान्यता प्राप्त संस्थानों से डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण किये अभ्यर्थी ही आवेदन कर पायेंगे।

बताते चलें कि आवेदन हेतु अभ्यर्थी को अप्रेंटिशिप पोर्टल- www.mhrdnats.gov.in पर लॉगिन कर 30 सितंबर तक आवेदन करना होगा। किसी भी समस्या समाधान या अधिक जानकारी हेतु कृपया नजदीकी बीएसएनएल कार्यालय में संपर्क करें।