अल्मोड़ा के बख में लगा जन आरोग्य अभियान(Jan Arogya Abhiyan) का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Jan Arogya Abhiyan health test camp held in Bakkh of Almora अल्मोड़ा, 20 सिंतबर 2022-स्वास्थ्य महानिदेशालय के जन आरोग्य अभियान (Jan Arogya Abhiyan)के तहत हवालबाग…

jan arogya abhiyan

Jan Arogya Abhiyan health test camp held in Bakkh of Almora


अल्मोड़ा, 20 सिंतबर 2022-स्वास्थ्य महानिदेशालय के जन आरोग्य अभियान (Jan Arogya Abhiyan)के तहत हवालबाग ब्लॉक के बख गांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

Jan Arogya Abhiyan
अल्मोड़ा के बख में लगा जन आरोग्य अभियान(Jan Arogya Abhiyan) का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

इस शिविर में 70 लोगों ने प्रतिभाग कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की।
प्रभारी चिकित्साअधिकारी हवालबाग डा0 रंजन तिवारी के दिशा निर्देशन में आयोजित इस शिविर में हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर माल गांव में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रिया जोशी , मनीषा पनेरू व सुमन त्रिपाठी ने शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।


टीम ने उपस्थित लोगों को चिकित्सकीय सलाह के साथ ही मधुमेह, उच्च रक्त चाप, मुख एवं स्तन कैंसर सहित गैर संचारी रोगों की जांच कर आवश्यक सलाह दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान देवेन्द्र बिष्ट, ममता बिष्ट सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

https://वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल फिर विवादों में, कंपनी के खर्च पर विदेश यात्रा को लेकर उठे सवाल

see video here