उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर हो- योगेंद्र खंडूड़ी

देहरादून। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र खंडूड़ी ने उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए केवल इंटरव्यू के बजाए…

News

देहरादून। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र खंडूड़ी ने उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए केवल इंटरव्यू के बजाए लिखित परीक्षा कराने का अनुरोध किया है। इस संबंध में उन्होंने पत्र राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार को भेजा है।

योगेंद्र खंडूड़ी के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती वर्तमान में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में आवेदकों के प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट और फिर इंटरव्यू के ‘कुमार आधार पर होती है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में आवेदकों के अपने विषय में वास्तविक ज्ञान, समझ, विश्लेषणात्मक व आलोचनात्मक क्षमता के साथ नवाचार अपनाने की प्रवृत्ति को परखा जाना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि विषय विशेषज्ञ अध्ययन, अध्यापन एवं शोध के विषयों पर अभ्यर्थी के ज्ञान को केवल इंटरव्यू के माध्यम से नहीं परख सकते इसलिए केवल अकादमिक रिकॉर्ड पर सूची बनाने के बजाए लिखित परीक्षा आयोजित होनी चाहिए। लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों में वस्तुनिष्ठ एवं विवरणात्मक दोनों तरह के प्रश्न सम्मिलित किए जाने चाहिए।