उत्तराखंड में स्वास्थ्य अधिकारियों को सरकारी चिकित्सालय पर क्यों नहीं है भरोसा- आप

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि यदि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर है तो स्वास्थ्य अधिकारी सरकारी…

aap

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि यदि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर है तो स्वास्थ्य अधिकारी सरकारी चिकित्सालयों में अपना इलाज क्यों नहीं करवाते हैं। बताया कि दोपहिया वाहन की टक्कर से घायल स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट अपना इलाज मैक्स अस्पताल में करवा रही हैं। उन्होंने सवाल किया स्वास्थ्य मंत्री जवाब दें कि अगर स्वास्थ्य सेवाएं चुस्त-दुरुस्त हैं तो महानिदेशक को निजी अस्पताल में अपना इलाज कराने की जरूरत क्यों पड़ी।

आप ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल भी रेफर सेंटर का काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार और विभाग बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावे कर रहे हैं। हकीकत यह है कि खुद विभाग के अधिकारियों को सरकारी चिकित्सालय पर भरोसा नहीं है।