iPhone 12 पर आया खरनाक डिस्काउंट, आज तक नही हुआ इतना सस्ता, कीमत सुनते ही कर देंगे ऑर्डर

iPhone 12 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट आने वाला है। आपको बता दें कि 23 सितंबर से Amazon great Indian sale शुरू होने…

flipkart is offering big discount on iphone 12

iPhone 12 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट आने वाला है। आपको बता दें कि 23 सितंबर से Amazon great Indian sale शुरू होने वाली है, जिसमें अलग-अलग प्रोडक्ट पर हमें बड़े बेहतरीन डिस्काउंट देखने को मिलेंगे, ऐसा ही डिस्काउंट हमें आईफोन 12 पर भी देखने को मिलेगा।

दरअसल amazon great Indian sale में iPhone 12 पर भरी डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि अभी अमेजन ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है की कितने का ये फोन मिलेगा। लेकिन जो प्राइस टीज किया है उससे साफ समझ आ रहा है की फोन पर 40% का सीधा सीधा डिस्काउंट मिलेगा।

जो iPhone 12 price अमेजन पर टीज हो रहा है, उससे लगता है की iPhone 12, 40 हजार से कम में मिलने जा रहा है, जो की अब तक का सबसे कम दाम है। इतना ही नहीं इस पर आपको Bank offer भी मिलता है, जिससे फोन की कीमत 10 प्रतिशत और काम आ जायेगी है।

इसके साथ ही आपको iPhone 12 पर exchange offer भी मिलेगा। इसके बाद फोन की कीमत और भी कम आ जायेगी। कुल मिलाकर कर सकते है की अगर आप iPhone खरीदने का मन बना रहे है तो अभी सबसे सही वक्त है क्युकी इससे कम दाम में आपको iPhone मिलना मुश्किल है।