अल्मोड़ा: प्रधान मंत्री मोदी के जन्मदिन (PM Modi birthday)पर बीजेपी के कार्यक्रम , पौधरोपण, रक्तदान व मिष्ठान वितरण

Almora: BJP programs on PM Modi birthday PM Modi birthday के अवसर पर पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी लगाई गई थी…

IMG 20220917 WA0051

Almora: BJP programs on PM Modi birthday

PM Modi birthday के अवसर पर पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी लगाई गई थी प्रदर्शनी में सभी लोगों ने मोदी के जीवन परिचय उनके द्वारा किए गए क्रियाकलापों का अवलोकन किया।
भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा द्वारा आज जनपद अल्मोड़ा के सभी 23 मंडलों में मोदी के जन्मदिन(PM Modi birthday) को अनेकों कार्यक्रमों के साथ मनाया ।

अल्मोड़ा, 17 सितंबर 2022- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन(PM Modi birthday) पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


आज से ही कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की भी शुरूआत की। पूरे जिले में कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण, रक्तदान व मिष्ठान वितरण सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में जिला अस्पताल अल्मोड़ा में प्रातः 10:30 बजे से रक्तदान कार्यक्रम किया।

उसके पश्चात जिला मुख्यालय भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पाताल देवी अल्मोड़ा में पौधरोपण व मिष्ठान वितरण कार्यक्रम किया, जन्म दिन के अवसर पर पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी लगाई गई थी प्रदर्शनी में सभी लोगों ने मोदी के जीवन परिचय उनके द्वारा किए गए क्रियाकलापों का अवलोकन किया।


भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा द्वारा आज जनपद अल्मोड़ा के सभी 23 मंडलों में मोदी के जन्मदिन(PM Modi birthday) को अनेकों कार्यक्रमों के साथ मनाया ।


जिसके तहत मिष्ठान वितरण वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, उनके जीवनकाल की प्रदर्शनी, अस्पतालों में फल वितरण कार्यक्रम किए गए।


अल्मोड़ा भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक नई दिशा,नया भारत, विश्व शक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है देश के प्रधानमंत्री द्वारा अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति के विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

PM Modi birthday
Almora: BJP programs on PM Modi’s birthday


समस्त भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के लंबी उम्र व दीर्घ जीवन की कामना की गई वक्ताओं ने मोदी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके जन्मदिन को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।

PM Modi birthday
Almora: BJP programs on PM Modi’s birthday

यह लोग रहे कार्यक्रम में उपस्थित


कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविंद बिष्ट, बंसीलाल कक्कड़,भाजपा जिला महामंत्री महेश नयाल, जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट, भाजपा जिला मंत्री विनीत बिष्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुररानी,जिला आईटी संयोजक गोविंद मटेला, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हरीश कनवाल, नगर महामंत्री मनोज जोशी, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री किरन पंत, पूनम पालीवाल,बीना नयाल, लीला बोरा,गीता जोशी, राजीव गुरुरानी, आनंद डंगवाल,मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट,मंडल महामंत्री मदन बिष्ट,कृष्ण बहादुर,राजेंद्र बिष्ट, जिला महामंत्री सौरभ वर्मा,अमित बिष्ट,मनीष बिष्ट नवीन बिष्ट, राहुल बिष्ट, नमन गुरनानी दीक्षित जोशी,हितेश नेगी, हरीश रावत, हरीश भट्ट, मुस्तकिम,असलम खान आदि लोग उपस्थित थे