घाट-पिथौरागढ़ और पनार- बेरीनाग हाईवे कई घंटे रहे बंद

पिथौरागढ़। जनपद भर में बारिश से नदी नाले फिर उफान पर आ गए हैं। इस दौरान भूस्खलन से दो नेशनल हाईवे समेत कई मार्ग बंद…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

पिथौरागढ़। जनपद भर में बारिश से नदी नाले फिर उफान पर आ गए हैं। इस दौरान भूस्खलन से दो नेशनल हाईवे समेत कई मार्ग बंद हो गए, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


जिले भर में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक मध्यम गति की बारिश होती रही। शनिवार सुबह घाट – पिथौरागढ़ एनएच 9 दिल्ली बैंड और घाट – पनार – बेरीनाग नेशनल हाईवे भौंतड़ी के पास लगातार मलबा और पत्थर आने से बंद हो गया। दोनों नेशनल हाईवे को दोपहर बाद यातायात के लिए सुचारू किया जा सका।


इसके अलावा थल – मुनस्यारी स्टेट हाइवे भी हरड़िया नाले के पास मलबा आने से बंद हो गया। शाम तक स्टेट हाईवे और एक बार्डर रोड सहित करीब दर्जन से अधिक मार्ग मलबा आने से बंद रहे। वहीं लगातार बारिश के चलते काली नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। अन्य नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की गई।

इधर दोपहर बाद भी जिले के विभिन्न हिस्सों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बौछारें पड़ी। आसमान में बादल छाए रह।