Pithoragarh- तीन हजार लोगों को हर महीने दिया जाए टेली मेडिसिन का लाभ

पिथौरागढ़। हर माह तीन हजार लोगों को टेली मेडिसिन योजना का लाभ दिया जाए। विकास खंडों में भी हर माह इस योजना के तहत तीन…

Pithoragarh- People should be given the benefit of telemedicine every month

पिथौरागढ़। हर माह तीन हजार लोगों को टेली मेडिसिन योजना का लाभ दिया जाए। विकास खंडों में भी हर माह इस योजना के तहत तीन हजार लोगों की ओपीडी की जाए। योजना के तहत अब तक 32 हजार 112 लोगों को लाभ दिया जा चुका है।

जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने टेलीमेडिसिन योजना की समीक्षा करते हुए यह बात कही। बताया कि टेली मेडिसन योजना के तहत जिले में छह चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इनमें दो चिकित्सक जिला मुख्यालय में सेवाएं दे रहे हैं। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एचएस हंयाकी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।