कल बंद रहेंगी शराब की दुकानें

[hit_count] चम्पावत। होली पर्व को देखते हुये जिले भर की सभी देशी विदेशी मदिरा की दुकानें बन्द रहेंगी। जिलाधिकारी रणवीर सिंह चौहान ने कहा है…

Life Certificate

[hit_count]

चम्पावत। होली पर्व को देखते हुये जिले भर की सभी देशी विदेशी मदिरा की दुकानें बन्द रहेंगी। जिलाधिकारी रणवीर सिंह चौहान ने कहा है कि 21 मार्च बृहस्पतिवार (छलडी) को होली के दिन जिले भर की सभी मदिरा की दुकानें, बार व अन्य सम्बन्धित प्रतिष्ठान पूर्णतया बन्द रहेंगे। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं आबकारी महकमे के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी मदिरा की दुकान होली के दिन न खुले।अगर मदिरा की दुकानें होली के दिन खुली पायी जाती है तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाय। वहीं आज बुधवार को दुकानें निर्धारित समय पर खुलेंगी।