आफत की बारिश(Disaster rain) : अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर में भवन का एक हिस्सा ढहा

Disaster rain: A part of the building collapsed in Laxmeshwar, Almora अल्मोड़ा में लगातार हो रही भारी बारिश(Disaster rain) ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर…

Disaster rain: A part of the building collapsed in Laxmeshwar in Almora

Disaster rain: A part of the building collapsed in Laxmeshwar, Almora

अल्मोड़ा में लगातार हो रही भारी बारिश(Disaster rain) ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है।जिले में कई आंतरिक मार्ग बंद हो गए है,वही भारी बारिश के कारण अल्मोड़ा नगर के लक्ष्मेश्वर में एक मकान का एक हिस्सा ढह गया।


जानकारी के मुताबिक बीती रात लक्ष्मेश्वर में सड़क से सटे विवेक साह के भवन का एक हिस्सा ढह गया।गनीमत रही कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
भवन स्वामी विवेक साह ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दे दी है।

पूर्व सभासद त्रिलोचन जोशी ने आज सुबह जाकर हालात का जायजा लिया।उन्होंने बताया कि भवन के गिरने का खतरा बना हुआ है।उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने को मांग की है।