अल्मोड़ा मे पुलिस अभिरक्षा से फरार (absconding)आरोपी का सुराग नहीं, तलाश को ड्रोन कैमरे की मदद

No clue of accused absconding from police custody in Almora, help of drone camera to search अल्मोड़ा, 16 सितंबर 2022- कल यानि 15 सितंबर को…

IMG 20220916 WA0022

No clue of accused absconding from police custody in Almora, help of drone camera to search

अल्मोड़ा, 16 सितंबर 2022- कल यानि 15 सितंबर को पेशी के दौरान अल्मोड़ा कोर्ट से पुलिस जवानों को धक्का देकर भागे (absconding)आरोपी कमल बिष्ट पुत्र भुवन बिष्ट निवासी ग्राम पदमपुरी पल्ली, पोखरी थाना दन्या तहसील भनोली, जनपद अल्मोड़ा की ढूंढ खोज जारी है।

absconding
absconding


24 घंटे से पुलिस आरोपी की ढ़ूढ खोज कर रही है तब से पुलिस द्वारा काम्बिंग/ नाकाबन्दी कर तलाश जारी है।

absconding
absconding


सर्च अभियान के लिए गठित टीमों द्वारा लगातार कॉम्बिंग व नाकाबन्दी कर तलाश की जा रही है।
SSP ALMORA प्रदीप कुमार राय व क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा स्वयं मौके पर रहकर कॉम्बिग करवा रहे हैं।

अल्मोड़ा में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ आरोपी खोजने को ड्रोन कैमरे की मदद

http://अल्मोड़ा में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ आरोपी खोजने को ड्रोन कैमरे की मदद


विकास भवन, बेतालेश्वर तलाड़, तलाड़बाड़ी, पहलगांव व भनार गांवों के आसपास के क्षेत्रों, जंगलों व झाड़ियों में ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश की जा रही है।

जनपद से बाहर जाने वाले रास्तों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस‌ के अनुसार सर्च अभियान के दौरान कुछ गाँव के ग्राम प्रधान, युवाओं व ग्राम प्रहरियों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।

भतरौजखान में साढ़े पाँच लाख से अधिक कीमत का गांजा बरामद, कालाढ़ूंगी के दो लोग गिरफ्तार https://m.uttranews.com/article/ganja-five-and-a-half-lakhs-recovered-in-bhatroujkhan/180603