बड़ी खबर- उत्तराखंड के जर्जर स्कूल भवनों को चिन्हित कर ध्वस्त करने के आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड के जर्जर स्कूल भवनों को जल्द चिन्हित कर ध्वस्त करने का आदेश जारी हो गया है। सचिव रविनाथ रमन ने सभी मुख्य शिक्षा…

News

देहरादून। उत्तराखंड के जर्जर स्कूल भवनों को जल्द चिन्हित कर ध्वस्त करने का आदेश जारी हो गया है। सचिव रविनाथ रमन ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों के लिए पत्र जारी किया है।

उन्होंने पत्र में छात्र छात्राओं को सुरक्षित भवनों में बिठाने और विद्यालय परिसर में स्थित पेड़, बिजली के तार व ट्रांसफार्मर आदि से भी छात्रों को दूर रखे जाने के भी निर्देश भी दिए हैं।

दरअसल चंपावत में हुए हादसे के बाद मंत्री ने भी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रदेशभर में जर्जर हो चुके स्कूल भवनों का सर्वे करा कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। कहा है कि जो भवन मरम्मत योग्य हैं, उनकी डीपीआर तैयार कर जल्द से जल्द शासन को प्रस्ताव भेजे।