बारिश का अलर्ट: चम्पावत और नैनीताल के स्कूलों में कल भी रहेगा अवकाश

Rain Alert: There will be a holiday in Champawat and Nainital schools tomorrow चम्पावत /नैनीताल- 15 सितंबर 2022भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम…

News

Rain Alert: There will be a holiday in Champawat and Nainital schools tomorrow

चम्पावत /नैनीताल- 15 सितंबर 2022
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 16 सितंबर शुक्रवार को जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कही- कही अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत नैनीताल और चम्पावत में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।


चम्पावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा चंपावत के समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।


नैनीताल में भी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल नेनीताल जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में 16 सितंबर का अवकाश घोषित किया है‌।