Flipkart का सबसे कमाल ऑफर, सिर्फ 550 रुपए में मिल रहा है, ये 13 हजार वाला धाकड़ फोन

Flipkart Big Billion Days से पहले ही फ्लिपकार्ट कई स्मार्टफोन में कहीं बेहतरीन ला चुका है। फ्लिपकार्ट में चल रही इस सेल में हमें कई…

Big offer on Flipkart, great opportunity to buy iPhone SE for 13,000

Flipkart Big Billion Days से पहले ही फ्लिपकार्ट कई स्मार्टफोन में कहीं बेहतरीन ला चुका है। फ्लिपकार्ट में चल रही इस सेल में हमें कई स्मार्टफोन पर बहुत बेहतरीन ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं, वह चाहे iPhone में हो या फिर OnePlus या Nothing Phone या फिर Infinix के स्मार्टफोन।

Flipkart ऐसा ही एक ऑफर Infinix Hot 12 smartphone पर भी लेकर आया है। Infinix hot 12 स्मार्टफोन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है। लेकिन इस फोन पर चल रहे ऑफर्स उससे भी ज्यादा खास है।

दरअसल Infinix hot 12 की बाजार में कीमत ₹13999 यह है लेकिन flipkart अभी इस स्मार्टफोन को ₹9999 में बेच रहा है इसके ऊपर से आपको bank discount offer भी मिलेंगे, जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी।

Flipkart के डिस्काउंट और बैंक डिस्काउंट ऑफर के साथ साथ इस पर आपको exchange offer भी मिलेगा। यानी कि अगर आप कोई अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो उस पर आपको 9450 तक का डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 550 रुपए आ जाएगी, जो की एक बहुत ही बेहतरीन ऑफर है।

आपको बता दें कि Infinix Hot 12 smartphone में आपको 6.82 इंच की एक HD+ Display मिलती है। इसके साथ ही आपको 6000 MAH की बैटरी, front में 50 Megapixel का रीयर कैमरा उसके साथ 2 मेगापिक्सल का लेंस मिलता है। वहीं अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है।