बडी खबर- अल्मोड़ा जिले में भी कल अवकाश घोषित

अल्मोड़ा। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन केंद्र और मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मद्देनजर जिला अधिकारी अल्मोडा के आदेश के अनुक्रम में कल बृहस्पतिवार…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

अल्मोड़ा। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन केंद्र और मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मद्देनजर जिला अधिकारी अल्मोडा के आदेश के अनुक्रम में कल बृहस्पतिवार 15 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय व अशासकीय व निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। यह जानकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दी है।

कहा कि समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त आदेश का अपने अधीनस्थ विद्यालयों में कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करे। साथ ही ये भी अवगत कराना है की सभी शिक्षक और कर्मचारी अपने विद्यालय पर बने रहेंगे। आवासीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खुले रहेंगे।