ऑटो गैराज व कबाड़ी वाले का 15 हजार का चालान

पिथौरागढ़। बिना सत्यापन ऑटो गैराज व कबाड़ी की दुकान चलाने पर पुलिस ने दो लोगों का 15 हजार रुपए का चालान कर दिया। किरायेदारों, रेहड़ी…

challan of auto garage and scrap dealer

पिथौरागढ़। बिना सत्यापन ऑटो गैराज व कबाड़ी की दुकान चलाने पर पुलिस ने दो लोगों का 15 हजार रुपए का चालान कर दिया।

किरायेदारों, रेहड़ी फड़ संचालकों और जनपद के बाहर से आए लोगों के सत्यापन के लिए पुलिस अभियान चला रही है।

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों के खिलाफ भी चालान की कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पांडे के नेतृत्व में टीम गत दिवस अभियान चला रही थी। इस दौरान पता चला कि पवन राम पुत्र बिशन राम निवासी धारचूला रोडवेज स्टेशन के पास बिना सत्यापन के कबाड़ी की दुकान चला रहा है, जिस पर एसआई बबीता टम्टा ने पवन राम का पुलिस एक्ट धारा 83 में 5 हजार का नकद चालान कर दिया।


इसके अलावा अनिल प्रजापति पुत्र प्रेम चन्द्र प्रजापति निवासी काशीपुर ऊधम सिंह नगर, हाल टनकपुर रोड कुमौड़ तिराहा द्वारा बिना सत्यापन के अनिल ऑटो नाम से गैराज चलाया जा रहा था। इस पर अनिल प्रजापति का 10 हजार रू का चालान कर रिपोर्ट न्यायालय को भेजी गई।