उधमसिंहनगर सहकारी बैंक की नियुक्ति में घोटाले का आरोप, गणेश उपाध्याय ने सचिव को दिए साक्ष्य

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गणेश उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि उधमसिंहनगर जिला सहकारी बैंक में चतुर्थ श्रेणी पदों पर हुई…

News

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गणेश उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि उधमसिंहनगर जिला सहकारी बैंक में चतुर्थ श्रेणी पदों पर हुई भर्ती में घोटाला किया गया है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने घोटाले के तमाम सबूत सहकारिता सचिव वीवीआर पुरुषोत्तम को सौंप दिये हैं। बताया कि सचिव को एक फौजी का वीडियो भी दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

उन्होंने दावा किया है कि उधमसिंहनगर जिला सहकारी बैंक चतुर्थ श्रेणी भर्ती में जमकर धांधली व धनबल का प्रयोग हुआ है। एक ही क्षेत्र विशेष के दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।


उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत पूर्व से ही भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों से ही जांच करा रहे हैं, जबकि खुद विभागीय मंत्री घोटाले के केंद्र में हैं। वे अपने तथा भ्रष्ट अधिकारियों के आरोपितों को बचाने के लिए पूरे मामले को रफादफा करने की जुगत में लगे हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सहकारी बैंक घोटाले की सीबीआई जांच कराई जाए। यदि सरकार शीघ्र जांच नहीं कराती है तो क्षेत्र की जनता तथा बेरोजगारों को साथ लेकर आंदोलन होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सैनिक सतीश ने अपने परिजनों की को सौंपे साक्ष्य, एक नौकरी लगाने के लिए बैंक के विभिन्न पदों पर बैठे रसूखदार अधिकारियों को फौजी से भी लिये गए बेरोजगारों के साथ न्याय करें।