उत्तराखंड में हुए सभी घोटालों पर शीघ्र कार्रवाई करें: कांग्रेस

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने उत्तराखंड में हुए विभिन्न भर्ती घोटालों, भूकानून, हरिद्वार में हुए जहरीले शराब कांड, पुलिसकर्मी ग्रेड तथा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों…

news

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने उत्तराखंड में हुए विभिन्न भर्ती घोटालों, भूकानून, हरिद्वार में हुए जहरीले शराब कांड, पुलिसकर्मी ग्रेड तथा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आई दैवीय आपदा के मामलों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

इन मुद्दों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बात रखी। वहीं प्रीतम सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से मुलाकात कर विधानसभा की भर्तियों को लेकर चर्चा की।

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री धामी ने सभी मामलों में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में विधायक फुरकान अहमद, विजय सारस्वत, नवीन जोशी, भारत जोड़ो यात्रा के मीडिया प्रभारी पीके अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी, मीडिया कोआर्डिनेटर राजेश चमोली, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी शामिल थे।