हाटमिक्स की गुणवत्ता को लेकर डीएम से की शिकायत

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में लिंक रोड बियरशिबा स्कूल के समीप लोनिवि पिथौरागढ़ द्वारा कराए जा रहे हॉटमिक्स कार्य को गुणवत्ताहीन बताते हुए जिलाधिकारी से कार्यवाही…

news

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में लिंक रोड बियरशिबा स्कूल के समीप लोनिवि पिथौरागढ़ द्वारा कराए जा रहे हॉटमिक्स कार्य को गुणवत्ताहीन बताते हुए जिलाधिकारी से कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। टकाना क्षेत्र के पूर्व सभासद सुबोध सिंह बिष्ट ने डीएम और एसडीएम को दी शिकायत में यह बात कही है।


पूर्व सभासद का कहना है कि विगत 11 सितंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे हाटमिक्स स्थल पर डामरीकरण किया जा रहा था, लेकिन मौके पर संबंधित विभाग का कोई भी तकनीकी कर्मचारी मौजूद नहीं था। बिष्ट के अनुसार विभाग के एई दिनेश जोशी को फोन किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ था।

इसके बाद उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता से संपर्क किया तो उन्होंने मुख्यालय से बाहर होने की बात कही। साथ ही मुख्यालय में आने पर कार्य की जांच किए जाने का आश्वासन दिया।
पूर्व सभासद का कहना है कि पहले भी उपरोक्त सड़क की गुणवत्ता के संबंध में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत कराई गई है। उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित कार्मिकों और संबंधित फर्म के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।