उफ! भारत के हाथ से निकला महिला एशिया कप

छह बार के चैंपियन रहे भारतीय टीम हुई पराजितबांग्लादेश ने फाइनल मुकाबले में भारत को तीन विकेट से पराजित कियाबांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम उत्तरा…

Women's Asia Cup out of India's hands

छह बार के चैंपियन रहे भारतीय टीम हुई पराजित
बांग्लादेश ने फाइनल मुकाबले में भारत को तीन विकेट से पराजित किया
बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम

उत्तरा न्यूज डेस्क- कुआलालंपुर में भारत और बंगलादेश के बीच खेली जा रही ऐशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में भारत को पराजय का सामना करना पड़ा। छह बार के विजेता रहे भारत की टीम को बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रस्तुत करते हुए सात विकेट से पराजित किया। भारत के अलावा पहली बार किसी अन्य देश ने यह खिताब जीता है।

बंग्लादेश की टीम भारत को राउंड रोबिन लीग में भी हरा चुकी है। रविवार को बांग्लादेश टीम ने भारत की ओर से मिले 123 रन के लक्ष्य को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इससे पहले, भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (56) की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत नौ विकेट पर 112 रन बनाए थे।