Uttarakhand- आपदा पीड़ितों के सहयोग के लिए हंस फाउंडेशन ने दान दिए 11 करोड़ रुपए

देहरादून। हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला एवं भोले महाराज ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आपदा पीड़ितों के सहयोग के…

Uttarakhand- Hans Foundation donated 11 crores for the support of the disaster victims

देहरादून। हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला एवं भोले महाराज ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आपदा पीड़ितों के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 करोड़ रुपए का चेक सौंपा।

मुख्यमंत्री ने हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में जब भी कोई आपदा आती है या जरूरतमंदों को मदद की जरूरत होती है, तो हंस फाउण्डेशन सेवा कार्यों में हमेशा आगे आता है।

बताते चलें कि कोरोना काल में भी हंस फाउंडेशन द्वारा अनेक तरह से सेवा के कार्य किए गए। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में हंस फाउण्डेशन द्वारा राज्य सरकार को लगातार सहयोग दिया जा रहा है।