बड़ी खबर- विश्वविद्यालय पहुंची विजिलेंस की टीम, इस भर्ती से जुड़े दस्तावेज खंगाले

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में जांच कर रही एसटीएफ को आयोग की अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी धांधली…

images 65

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में जांच कर रही एसटीएफ को आयोग की अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी धांधली मिली है जिसमें वर्ष 2015 में पंतनगर विश्वविद्यालय की टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी की ओर से पुलिस विभाग में 356 दरोगाओं की सीधी भर्ती भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार दरोगा भर्ती में ओएमआर शीट में गड़बड़ी के माध्यम से धांधली की गई थी। मामले में शासन की ओर से विजिलेंस को बीती आठ सितंबर को जांच सौंपी गई थी। इसके बाद सोमवार की शाम 3.30 बजे एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में पंतनगर विवि पहुंची करीब आठ सदस्यीय टीम ने कुलपति से मुलाकात की। इसके बाद टीम ने छह घंटे तक भर्ती से जुड़ी फाइलों व पत्रावलियों का निरीक्षण किया।