बालिका वर्ग में एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड बना चैंपियन

पिथौरागढ़। उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय की ओर से एनसीसी बालिका वरिष्ठ विंग का अखिल भारतीय स्तर का शिलारोहण कैम्प सोमवार को सम्पन्न हो गया। कैम्प में…

NCC Directorate Uttarakhand became champion in girl's category

पिथौरागढ़। उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय की ओर से एनसीसी बालिका वरिष्ठ विंग का अखिल भारतीय स्तर का शिलारोहण कैम्प सोमवार को सम्पन्न हो गया। कैम्प में उत्तराखंड निदेशालय की बालिकाओं ने रैपलिंग, जुमारिंग, रिवर क्रासिंग, आर्टिफिशियल वॉल क्लाइम्बिंग आदि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप हासिल की। इससे पहले बालक वर्ग में भी उत्तराखंड निदेशालय ने ही चैंपियनशिप हासिल की थी।


गुजरात निदेशालय दूसरे तथा दिल्ली निदेशालय तीसरे स्थान पर रहा। इनके अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश निदेशालय ने आयोजन में प्रतिभाग किया।


80 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ले. कर्नल बीएमएस परमार के निर्देशन में 1 से 6 सितंबर तक बालक वरिष्ठ विंग तथा 7 से 12 सितंबर तक बालिका वरिष्ठ विंग कैडेटों का शिलारोहण कैम्प आयोजित हुआ।

बालिकाओं का कैम्प सोमवार को नैनीताल ग्रुप के ग्रुप कमांडर कमाडोर एसएस बल के समापन उद्बोधन के साथ सम्पन्न हो गया। ग्रुप कमांडर बल ने उत्तराखंड निदेशालय को ट्राफी प्रदान की।उन्होंने कैडेट्स से कहा कि इस ट्रेनिंग के दौरान जो भी अच्छी शिक्षा पाई है, उसे अपने जीवन में उतारें और लोगों के लिए मददगार बनें।


बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि ग्रुप कमांडर एसएस बल ने अखिल भारतीय स्तर के कैम्प के सफल आयोजन में बेहतर व्यवस्थाओं तथा कुशल प्रबंधन के लिए 80 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ले. कर्नल परमार और समस्त स्टाफ की तारीफ की।इससे भविष्य में भी 80 बटालियन को अखिल भारतीय स्तर के कैम्प मिलने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं। इसके लिए ले. कर्नल परमार ने आइस क्लब, सैनिक स्टॉफ तथा सिविल स्टाफ का सहयोग के लिए आभार जताया।

इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी ले. कृष्णा, नन्दनी, मालती शर्मा, रेखा चौहान, अमनजोत कौर, सूबेदार मेजर गंगा सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ भूपेंद्र सिंह, सूबेदार नयन सिंह, परमन थापा, प्रमोद, ना सूबेदार हीरा सिंह, बीएचएम पूरन सिंह, सीएचएम नैन राम, दीपक, मोहन, गोकर्ण, हुकम, अशोक, प्रमोद जोशी, अमन, ललित, हरीश, अमित, सोनी, मंजू जोशी आदि उपस्थित थे।