अल्मोड़ा। आज दिनांक 10 सितंबर 2022 को सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा में परिवार प्रबोधन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के विभाग प्रचारक इंद्र मोहन, जिला कार्यवाह जगदीश नेगी और विद्यालय की पूर्व छात्रा लता बोरा रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान इंद्र मोहन ने अभिभावकों को बताया कि कि हमें हमारे जीवन में 6 भ (भोजन , भ्रमण, वेशभूषा, भाषा, भजन, भवन आदि) पर विशेष ध्यान देना चाहिए। समाज में मां की भूमिका सर्वोपरि होती है। वही शिशु को सँवारती है और वही बिगाड़ती भी है। शिशु के सामने अपनी वाणी को बहुत संयमित रखना चाहिए। हम जन्म पूर्व से मृत्यु पर्यंत तक 16 संस्कारों को मानते हैं। जिसमें शिशु के जन्म से पूर्व ही उसके तीन संस्कार होते हैं और विद्यारम्भ संस्कार दसवीं नंबर का संस्कार है। इसलिए विद्यालय आने से पूर्व ही शिशु में बहुत सी आदतों का विकास हो जाता है। इसके लिए परिवार को बहुत सजग रहने की आवश्यकता है जिससे कि शिशु संस्कारवान हो सके।
लता बोरा ने कहा शिशु की प्रथम शिक्षिका मां होती है। यदि किसी घर पर अच्छा साहित्य पढ़ा जाए तो शिशु भी उसका अनुकरण करते हैं। संयुक्त परिवार की परिपाटी समाप्त होती चली जा रही है, हमें इस ओर जरूर ध्यान देना चाहिए। हमें अपने संस्कारों को अपनी भावी पीढ़ी को भी सौंपना चाहिए और उसके महत्व को उन्हें समझाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राजेश लोहनी द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम जोशी ने सभी अतिथि आगंतुकों एवं अभिभावकों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर केदार मिश्रा, महेश जोशी, हरीश बिष्ट, भुवन पांडे, कल्पना बाराकोटी, भावना तिवारी प्रीति बहुगुणा, हेमा जोशी, लाता पाठक, नमिता, बबीता, हेमा भट्ट, रेखा बिष्ट, आनंद भट्ट, आनंद उप्रेती, ओमप्रकाश लोहनी, संजय जोशी, भगवती, बिशन बिष्ट आदि उपस्थित थे।