अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने जानकारी दी है कि विश्वविद्यालय ने BA, BSc, BCom, BEd तथा MEd कक्षाओं की II व IV सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारिणी आज जारी कर दी है। बताया गया कि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://ssju.ac.in/student/exam-schedule पर समय सारिणी देखी जा सकती है।
बताते चलें कि यह सेमेस्टर परीक्षाएं अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों में स्थित महाविद्यालयों में आयोजित की जाएंगी।