Pithoragarh- मुख्यमंत्री ने उद्यमी राम सिंह को किया सम्मानित

पिथौरागढ़। होटल श्रेष्ठ के मालिक राम सिंह को उत्तराखंड में निवेश करने और होटल को यथासमय उत्पादन में लाने के लिये उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर…

IMG 20220909 WA0016

पिथौरागढ़। होटल श्रेष्ठ के मालिक राम सिंह को उत्तराखंड में निवेश करने और होटल को यथासमय उत्पादन में लाने के लिये उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया है। पिछले दिनों मुख्य सेवक सदन देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण सहित होटल श्रेष्ठ के राम सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की। विशिष्ट अथिति कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास व सचिव डॉ पंकज पांडे थे।

इस अवसर पर राम सिंह ने पिथौरागढ़ जिले में पर्यटकों को आकर्षित करने और जिले के समग्र विकास को लेकर कुछ सुझाव भी दिए। जिसमें रामेश्वर धाम को तीर्थ स्थान बनाने, पिथौरागढ़ जिले को जैविक उत्पाद का हब बनाने, पिथौरागढ़ के नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए फ़िल्म सिटी बनवाने तथा पलायन रोकने, सीमांत क्षेत्र के किसानों को आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की जानकारी देकर उसका उत्पाद करने का प्रशिक्षण देकर जिले में आयुर्वेदिक दवाओं का कारखाना स्थापित करने को कई सुझाव मुख्यमंत्री को दिए।