Flipkart ला रहा है गजब की सेल, इस स्मार्टफोन पर मिलने वाला है 10 हजार का डिसकाउंट ऑफर

Flipkart Big Billion Days sale शुरू होने वाली है। फ्लिप्कार्ट की इस सेल में आपको कहीं कहीं बेहतरीन ऑफर देखने को मिलेंगे, जिसमें स्मार्टफोन से…

Big offer on Flipkart, great opportunity to buy iPhone SE for 13,000

Flipkart Big Billion Days sale शुरू होने वाली है। फ्लिप्कार्ट की इस सेल में आपको कहीं कहीं बेहतरीन ऑफर देखने को मिलेंगे, जिसमें स्मार्टफोन से लेकर एक्सेसरीज तक, टीवी से लेकर अन्य छोटे बड़े सामान पर big discount देखने को मिलता है। ऐसा ही एक डिस्काउंट Flipkart Realme 9 smartphone पर भी लेकर आ रहा है।

आपको बता दें कि Realme 9 smartphone में आपको 108 mega pixels का कैमरा मिलता है और जिस प्राइस पॉइंट पर Flipkart Realme 9 smartphone को बेचने जा रहा है, उस दाम में कहीं भी 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन नहीं मिल रहा है।

Flipkart big billion days sale में Realme 9 ₹12990 का मिल रहा है। आपको बता दें कि जब Realme 9 को लांच किया गया था, तब इसकी कीमत ₹20990 थी, यानी कि लगभग ₹8000 का डिस्काउंट मिल रहा है वही इसके ऊपर आपको bank offers भी देखने को मिलते हैं।

अगर बात करें bank offers की तो फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान ICICI Bank और Axis Bank भी अपने ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आए हैं। अगर आप ICICI Bank या Axis Bank के credit card से पेमेंट करते हैं तो आपको extra 10% का डिस्काउंट मिलता है। जिससे इस फोन की कीमत 1290 और काम आ जाएगी यानी कि यह फोन अब आपको 11,690 का पड़ेगा जो को सबसे best offer आपके लिए साबित हो सकता है।