Almora- पूर्व छात्र नेता वैभव सिंह ने ग्रहण की आम आदमी पार्टी की सदस्यता

अल्मोड़ा। पूर्व छात्र नेता वैभव सिंह ने आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी, प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश टम्टा, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष…

IMG 20220908 WA0001

अल्मोड़ा। पूर्व छात्र नेता वैभव सिंह ने आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी, प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश टम्टा, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सोहित भट्ट, जिला अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट की मौजूदगी और आप के जिला सचिव योगेन्द्र सिंह अधिकारी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

योगेन्द्र अधिकारी ने बताया कि वैभव सिंह एक ऊर्जावान युवा नेता है, इनके आम आदमी पार्टी में आने से ताकत मिलेगी। आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर वैभव सिंह ने कहा की युवाओं को अपना समर्थन आम आदमी पार्टी को देना चाहिए क्योंकि विगत वर्षों में सत्तासीन सरकारों ने उत्तराखंड प्रदेश में युवाओं को ठगने का काम किया है। आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। महंगाई अपने चरम पर है, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर उत्तराखंड में कोई कार्य नहीं किया गया है और लोगों को कहीं ना कहीं बदलाव की आवश्यकता है।

कहा कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा स्वास्थ्य के लिया जो रोड मैप दिल्ली में बनाया है और बेहतरीन कार्य किया जा रहा है उससे प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर आप प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश टम्टा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सोहित भट्ट , आप जिला अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, आप जिला जिला सचिव योगेन्द्र अधिकारी जिला मीडिया प्रभारी संदीप नयाल, उमेश लोहनी आदि मौजूद रहे।