1962 व 1971 की लड़ाई के गवाह सेवानिवृत कैप्टन नन्दाबल्लभ जोशी का निधन(passed away)

Retired Captain Nanda Ballabh Joshi, witness to the 1962 and 1971 wars, passed away अल्मोड़ा, 07 सितंबर 2022- दौलाघट क्षेत्र के छाना निवासी पूर्व कैप्टन…

IMG 20220907 WA0013

Retired Captain Nanda Ballabh Joshi, witness to the 1962 and 1971 wars, passed away

अल्मोड़ा, 07 सितंबर 2022- दौलाघट क्षेत्र के छाना निवासी पूर्व कैप्टन नन्दा बल्लभ जोशी का निधन हो गया है (passed away)।


वह 88 वर्ष के थे। दिवंगत कैप्टन मूल रूप से धमोली – तिवारी गावं, पो० बग्वालीपोखर के रहने वाले थे।

passed away
Captain Nandaballabh joshi passed away


उनकी प्रारम्भिक शिक्षा (हाईस्कूल) उस समय के बिट्रिशर स्कूल जो वर्तमान में मिशन स्कूल” रानीखेत से हुई।


मात्र 23 वर्ष की उम में वे बैगंलूरू में स्थित पैरा फोर्स युनिट सैन्य पुलिस कोर में सिपाई तौर पर भर्ती हुये। उन्होने अपनी सेवा के दौरान 1962 एवं 1971 की लड़ाई देश के लिय लड़ी और उन्हें विभिन्न सेना मेडलों एवं सैन्य सम्मानों से सम्मानित भी किया गया।

फोर्स में उन्होने लगभग 28 वर्ष सेवा करने के बाद वे ऑडनेरी कैप्टन के पद से वर्ष 1988 में सेवानिवृत हुये।


सेवानिवृत होने के बाद वे भूतपूर्व सेवानिवृत संगठन के सदस्य, दौलाघाट एवं वर्ष 2003- 2004 में इण्टर कालेज दौलाघट में शिक्षक अभिभावक समिति के अध्यक्ष के पद पर भी रहे।


वर्तमान में वे ग्राम छाना- दौलाघाट, अल्मोडा में अपने परिवार के साथ रहते थे, क्षेत्र में उनके अकस्मात निधन से सभी को गहरा दुख हुआ है। सभी ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।


उनके निधन की जानकारी उनके पौत्र भास्कर जोशी ने व्हाट्सएप के माध्यम से दी है।