Pithoragarh- एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड बना चैंपियन

पिथौरागढ़। उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय की ओर से पिथौरागढ़ में आयोजित 6 निदेशालयों की एसडी कैडेटों के रॉक क्लाइम्बिंग ट्रेनिंग कैम्प में उत्तराखंड निदेशालय चैम्पियन बना…

NCC Directorate Uttarakhand became the champion

पिथौरागढ़। उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय की ओर से पिथौरागढ़ में आयोजित 6 निदेशालयों की एसडी कैडेटों के रॉक क्लाइम्बिंग ट्रेनिंग कैम्प में उत्तराखंड निदेशालय चैम्पियन बना है। राजस्थान दूसरे तथा दिल्ली निदेशालय तीसरे स्थान पर रहे। मंगलवार को समापन कार्यक्रम में 80 यूके एनसीसी वाहिनी पिथौरागढ़ के कमांडिंग ऑफिसर ले कर्नल बीएमएस परमार ने उत्तराखंड निदेशालय टीम को चैंपियन ट्राफी प्रदान की।

ले कर्नल परमार ने कैडेटों से इस प्रशिक्षण की बारीकियों को विशेष रूप से आपदा काल में व्यवहारिक जीवन में प्रयोग करने की उम्मीद जताई। बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि 6 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में उत्तराखंड निदेशालय द्वारा अनुबंधित आइस क्लब के बासू पांडेय, चंचल, गरिमा सहित अन्य 9 प्रशिक्षकों ने रैपलिंग, जुमारिंग, आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग, रीवर क्रासिंग प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें उत्तराखंड निदेशालय चैम्पियन बना।

इसके अलावा इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात तथा हरियाणा- पंजाब-चंडीगढ़-हिमांचल प्रदेश निदेशालय शामिल थे। इसके बाद इन्ही 6 निदेशालयों का एसडब्लू कैडेट्स वर्ग की रॉक क्लाइम्बिंग प्रशिक्षण प्रारम्भ होना है।

समापन अवसर पर कार्यक्रम में एनसी अधिकारी कै. कुंदन सिंह धामी, राज कुमार मिश्रा, आकाश जैन, नवीन कुमार, अनुराग सिंह, सू.मे. गंगा सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ भूपेंद्र सिंह, परमन थापा, प्रमोद, हीरा सिंह, पूरन सिंह, नैन राम, मोहन, गोकर्ण, हुकम, अशोक, प्रमोद जोशी, अमन, ललित, अमित, कैलास, जीवन, सोनी आदि स्टाफ मौजूद था।