कभी खाए हैं—: होटल वाले विधायक जी के राजनीतिक समोसे

[hit_count] नकुल पंत लोहाघाट। यूं कहें तो चुनाव के माहौल में विधायक जी का होटल जोर शोरों से चल रहा है।कभी काली कुमाऊं के गुमदेश…

cv

[hit_count]

नकुल पंत
लोहाघाट। यूं कहें तो चुनाव के माहौल में विधायक जी का होटल जोर शोरों से चल रहा है।कभी काली कुमाऊं के गुमदेश जाने का अवसर मिले तो विधायक जी को उनकी बड़ी बड़ी मूंछो से भी पहचाना जा सकता है।हम बात कर रहे हैं गुमदेश क्षेत्र के मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते रहे प्रकाश धामी की। जिन्होंने पूर्व विधान सभा चुनाव में विधायक पद के प्रत्याशी की दावेदारी कर सुर्खियां बटोरी थी।और चुनाव हारने के बाद भी विधायक जी नाम से प्रसिद्ध हो गए।अब धामी फिर से आगामी पंचायत चुनाव में जिला पंचायत कि राइकोट कुंवर सीट से दावेदारी कर जनता की सेवा करने की बात कहते हुए अपने होटल से ही वोट देने की अपील कर रहे हैं।बताते चलें कि चुनाव नजदीक आने से प्रत्याशी भी चुप चाप जनता के द्वार पहुंचने लगे हैं। ऐसे में प्रकाश धामी भी अपने होटल से ही चुनावी प्रचार में जुटे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पूर्व ही लोहाघाट के जिला पंचायत की राइकोट कुंवर सीट से कई उम्मीदवार तथा उनके समर्थक अंदरखाने अपनी पहचान बनाने के लिए पुरजोर तरीके से लोगों से संपर्क बनाए हुवे हैं। वहीं इस सीट से ज्यादा उम्मीदवारों के चुनावी दंगल में प्रवेश करने से यह सीट उम्मीदवार तथा उनके समर्थकों की नाक का सवाल बन चुकी है।चुनाव नजदीक हैं ऐसे में धामी भी लोगों को समोसे में खूब चटनी लगा खिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।