देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में हुए भ्रष्टाचार की खबरों के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। 2016 में हुए वीडीओ भर्ती घपले की जांच विजिलेंस से ट्रांसफर होकर एसटीएफ के पास पहुंच गई है। अब एसटीएफ ने मामले में भी पड़ताल शुरू कर दी है। परीक्षा में ओएमआर शीट में छेड़छाड़ की पुष्टि फोरेंसिक जांच में भी हुई थी।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी अशोक कुमार ने जांच एसटीएफ के हवाले किया था।
जनवरी 2020 में विजिलेंस ने इस मामले पर मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन इसमें कोई नामजद नहीं हो पाया था।