Job- FCI में नौकरी का अवसर, अनेक पदों पर होगी नियुक्ति

दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय खाद्य निगम ने जेई, स्टेनो ग्रेड-11, केटेगरी II, III तथा IV…

Job in this government department of Uttarakhand

दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय खाद्य निगम ने जेई, स्टेनो ग्रेड-11, केटेगरी II, III तथा IV के विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति होनी है। पदों हेतु अधिकतम आयु पदानुसार 25/27/28 वर्ष निर्धारित की गई है।

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रदानुसार ग्रेजुएशन / सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल में इंजीनियरिंग एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। पदों हेतु चयन ऑनलाइन टेस्ट/स्किल टेस्ट पर आधारित होगा। ऑनलाइन टेस्ट दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को टाइपिंग और शॉर्टहैंड प्रक्रिया के लिए स्किल टेस्ट से गुजरना होगा, जो क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा। ऑनलाइन टेस्ट और स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। आवेदन की अंतिम तारीख 05 अक्टूबर, 2022 है।

पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.recruitmentfci.in/ देखी जा सकती है।