प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके साथ उत्तरा न्यूज- भाग-2

कॅरियर मंत्र- उत्तरा न्यूज- 2 1-उत्तराखंड में “हेमकुंड झील” कितने शिखरों से घिरी हुई है ?उत्तर – सात हिमाच्छादित शिखरों से2-उत्तराखंड राज्य का राजकीय पक्षी…

Uttara News with you in Competitive Exams - Part-2

कॅरियर मंत्र- उत्तरा न्यूज- 2

1-उत्तराखंड में “हेमकुंड झील” कितने शिखरों से घिरी हुई है ?
उत्तर – सात हिमाच्छादित शिखरों से
2-उत्तराखंड राज्य का राजकीय पक्षी है ?
उत्तर – मोनाल
3-राज्य का राजकीय पुष्प है ?
उत्तर – ब्रह्म कमल
4-उत्तराखंड के उत्तरी दिशा में कौन-सा देश है ?
उत्तर – चीन
5-उत्तराखंड राज्य का उच्च न्यायालय कहॉं पर है ?
उत्तर – नैनीताल
6-उत्तराखंड राज्य से लोकसभा के लि, कितने सदस्य चुने जाते है ?
उत्तर – 5 सदस्य
7-उत्तराख.ड में विधानसभा सीटों की संख्या कितने है ?
उत्तर – 70 सीटें
8-कैलाश मानसरोवर में सबसे कम दूरी पर स्थित आश्रम कौन-सा है?
उत्तर – नारायण आश्रम
9-उत्तराखंड राज्य का राजकीय वृक्ष कौन-सा है ?
उत्तर- बुरांश
10-उत्तराखंड राज्य से कितने सदस्य राज्य सभा के लिए चुने जाते है ?
उत्तर – 3 सदस्य
11-राज्य की उत्तर से दक्षिण बिन्दु (चैड़ाई) की दूरी कितनी है ?
उत्तर- 320 किमी
12- भूगोल का जनक किसे कहा जाता है।- हिकैटियस
13- ‘ज्योग्राफिका’ के लेखक कौन हैं?- इरैटॉस्थनीज
14- सौरमंडल में ग्रहों की संख्या कितनी है?- 8
15- सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?-वृहस्पति
16- वे दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं, कौन-कौन हैं?-बुध और शुक्र
17- सूर्य के की परिक्रमा में कौन-सा ग्रह अधिकतम समय लेता है? -नेप्च्यून
18- सौरमंडल में क्षुद्र ग्रह छोटे खगोलीय पिंड हैं, वे किन दो ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं? -मंगल और वृहस्पति के मध्य
19- ‘पृथ्वी की जुड़वां बहन’ कहे जाने वाले ग्रह का नाम क्या है? – शुक्र
20- तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई कौन-सी है?-प्रकाश वर्ष
21- सबसे भारी ग्रह कौन-सा है?-वृहस्पति
22- पृथ्वी अपने अक्ष पर कितने डिग्री झुकी है?-23 1/2°
23- कौन-सा ग्रह सूर्य से सर्वाधिक दूर है?-नेप्च्यून
24- सूर्य अपने अक्ष पर किस दिशा में घूमता है?पूरब से पश्चिम
25- ‘सी ऑफ ट्रांक्विलिटी’ कहाँ पर है?-चन्द्रमा पर
26- सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है?- बुध
27- किसे ‘सौरमंडल का जन्मदाता’ कहा जाता है?-सूर्य को
28- सौरमंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन-सा है?- शुक्र
29- किस तारामंडल के तारे धु्रवतारे की ओर संकेत करते हैं?- सप्तर्षि
30- शनि को सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने में कितना समय लगते हैं?- 29.5 वर्ष
31- यूरेनस सूर्य के चारों ओर ,क परिक्रमा में कितना समय लेता है?- 84 वर्ष
32- पृथ्वी परिभ्रम.ा करती हुई प्रति मिनट करीब कितनी दूरी तय कर लेती है?- 49 किलोमीटर
33- तारे का रंग किसका सूचक है?-उसके ताप के
34- कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है?-नेप्च्यून
35- हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को कितना समय लगता है?-25 करोड़ वर्ष
36- ब्रह्मांड की उत्पत्ति का सर्वाधिक मान्य सिद्धांत कौन-सा है?-बिग बैंग सिद्धांत
37- पृथ्वी की आकाशगंगा (गैलेक्सी) को क्या कहा जाता है?- मंदाकिनी
38- पृथ्वी के आकाशगंगा के सबसे शीतल और चमकीले तारों के समूह को क्या कहते हैं?-ऑरियन नेबुला
39- किस ग्रह के दिन के मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिनमान और झुकाव के समतुल्य है?- नेप्च्यून के
40- तारे के टिमटिमाने का क्या कारण है?- प्रकाश का अपवर्तन
41- किस घटना के कारण आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है? -प्रकीर्णन के कारण
42- वह सीमा, जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, क्या कहलाती है?-चंद्रशेखर सीमा
43- सर्वप्रथम खोजा गया क्षुद्रग्र्रह कौन-सा है?- सिरस
44- ‘ब्लैक हॉल सिद्धांत’ किसके द्धारा दिया गया?- चन्द्रशेखर
45- ब्रह्माड का सबसे बड़ा तारा कौन-सा है?- स्पाइनल ओरेगी
46- पृथ्वी और चन्द्रमा के कक्षा तलों में कितने डिग्री का झुकाव है?- 5° का
47- आकाश में सबसे चमकीला तारा कौन-सा है?- साइरस (डाॅग स्टार)
48- किस आकाशीय पिंड को ‘पृथ्वी पुत्र’ कहा जाता है?-चन्द्रमा

49- ‘ड्रोमेडा’ हमारी आकाशगंगा से कितनी दूर है?-2.2 मिलियन प्रकाश वर्ष
50- अंतरिक्ष यान मैगलेन किस ग्रह पर भेजा गया ? – मंगल
51- सौरमंडल का कौन-सा ग्रह सूर्य से निकटतम है ? – बुध


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए उत्तरा न्यूज डाॅट काम इस ई-काॅलम की शुरूआत कर रहा है। काॅलम कैसा लगा पढ़ने के बाद अवश्य अवगत कराएं। फिलहाल इस काॅलम को हर रविवार को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।- डेस्क उत्तरा न्यूज टीम
संकलन- विविध प्रचार स्रोत