Uttarakhand- पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस मुख्यालय ने जारी किया चेतावनी पत्र

देहरादून। उत्तराखंड में कोई पुलिसकर्मी यदि वर्दी पर ब्लूटूथ इयर फोन, गमछा आदि पहना हो तो उसे अनुशासन के खिलाफ माना जाएगा। इस संबंध में…

Tomorrow is the last date for job in Uttarakhand Police

देहरादून। उत्तराखंड में कोई पुलिसकर्मी यदि वर्दी पर ब्लूटूथ इयर फोन, गमछा आदि पहना हो तो उसे अनुशासन के खिलाफ माना जाएगा। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय देहरादून ने चेतावनी पत्र जारी किया है।

सभी कप्तानों और यूनिट प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि पुलिसकर्मियों को ऐसा करने से रोकें। ऑफिस में वर्दी के साथ फील्ड सर्विस कैप, गमछा आदि को भी नियमों के खिलाफ माना गया है।

आईजी कार्मिक एपी अंशुमान की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में कई शाखाओं और यूनिट आदि में ऑफिस पहुंच रहे वर्दीधारी पुलिसकर्मी फील्ड सर्विस कैप लगाकर आ रहे हैं। जबकि, फील्ड सर्विस कैप को वर्ष 2017 में 1 आउटडोर ड्यूटी के लिए मान्य किया गया था। मगर, निर्धारित र ऑफिस वर्दी को भूलकर कार्मिक इसे पहनकर ऑफिस आ रहे हैं। यह नियमानुसार नहीं है।