Pithoragarh- सोना लेकर फरार होने वाले सुनार के बरेली स्थित घर पर नोटिस चस्पा

पिथौरागढ़। सोना लेकर फरार होने वाले सुनार के बरेली उप्र स्थित घर पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस नोटिस चस्पा कर आई है। कोर्ट में पेश न…

IMG 20220902 WA0009 1

पिथौरागढ़। सोना लेकर फरार होने वाले सुनार के बरेली उप्र स्थित घर पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस नोटिस चस्पा कर आई है। कोर्ट में पेश न होने पर आरोपित की सम्पत्ति की कुर्की की जाएगी। इस वर्ष 4 जून को गोपाल चन्द देय निवासी सिनेमा लाइन पिथौरागढ़ ने कोतवाली में एक तहरीर दी थी, जिसके अनुसार उन्होंने सिनेमा लाइन क्षेत्र में स्वर्ण आभूषण बनाने वाले जयपाल वर्मा पुत्र सत्यपाल वर्मा हाल निवासी सिनेमा लाइन पिथौरागढ व स्थाई निवासी भट्टा पहलवान मोहल्ला, नवाबगंज जिला बरेली, को 80 ग्राम सोना दिया था। लेकिन जयपाल सोना लेकर भाग गया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेशानुसार एसआई बसन्त पन्त ने टीम के साथ आरोपित के घर मोहल्ला भट्टा पहलवान, थाना नवाबगंज बरेली जाकर धारा 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा किया। यदि आरोपित न्यायालय के समक्ष पेश नही हुआ तो उसकी सम्पत्ति कुर्क की जायेगी।