अल्मोड़ाः ताकुला के डोटियाल गांव में महिला पर गुलदार ने किया हमला

Almora: Leopard attacked woman in Dotiyal village of Takula अल्मोड़ा, 02 सितंबर 2022- ताकुला विकासखंड के ग्राम डोटियाल गांव में जंगल में घास काटने गई…

Leopard attacked

Almora: Leopard attacked woman in Dotiyal village of Takula

अल्मोड़ा, 02 सितंबर 2022- ताकुला विकासखंड के ग्राम डोटियाल गांव में जंगल में घास काटने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। साथी महिलाओं के शोरगुल मचान के बाद गुलदार जंगल में भाग गया।

हमले में महिला घायल हो गई। जिसे स्वास्थ्य केन्द्र ताकुला में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार डोटियाल गांव निवासी 36 वर्षीय गंगा देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ बगड़ू जंगल में घास काटने गई थी। यहां घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। साथ की अन्य महिलाओं द्वारा शोरगुल करने के बाद गुलदार जंगल में भाग गया। लेकिन उसके हमले में महिला घायल हो गई। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र ताकुला लाया गया जहां घाव में टांके लगाने और प्राथमिक उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया है।

Leopard attacked


वहीं वन विभाग ने पीड़ित महिला को उपचार के लिए 3 हजार रुपये की सहायता प्रदान की है। ग्राम प्रधान का कहना है कि गांव में लंबे समय से तैदुओं का आतंक बना हुआ है और उन्हें पकड़ने को वन विभाग को छह माह पूर्व पत्र भी दिया गया था। लेकिन पत्र पर कोई अमल नहीं

Almora: सवर्ण युवती से शादी करने वाले दलित ‌युवक की ससुरालियों ने कर दी हत्या (murdered )

https://m.uttranews.com/article/almora-in-laws-murdered-dalit-youth/179775


क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर जोशी ने बताया कि बिनसर वन्य जीव विहार से लगे सुनौली, हड़ौली, भेटुली और आस पास के गांवों में तैदुए और जंगली सुवर गांव और आबादी क्षेत्रों में दिन दहाड़े घूम रहे हैं कभी भी कोई बड़ी घटना सामने आ सकती हैं उन्होंने गांवों के आस पास घूम रहे गुलदारों को पकड़ने के साथ ही सुवरों को प्रशिक्षित शिकारियों के माध्यम से मारने की मांग की है। साथ ही 4 साल से लंबित पशु क्षति का मुआवजा राशि का भी जल्द भुगतान करने की मांग की है।