महंगाई का झटका- आज से आंचल दूध हुआ दो रुपये प्रति लीटर महंगा

हल्द्वानी। उत्तराखंड में जनता को महंगाई का एक और झटका लगने जा रहा है। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं ने एक बार फिर दुग्ध…

Aanchal milk becomes costlier by Rs 2 per liter from today

हल्द्वानी। उत्तराखंड में जनता को महंगाई का एक और झटका लगने जा रहा है। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं ने एक बार फिर दुग्ध उत्पादों में वृद्धि की है। दुग्ध संघ ने आंचल दूध प्रति लीटर 2 रुपये महंगा कर दिया है।

अब 1 लीटर स्टैंडर्ड दूध बृहस्पतिवार से 51 रुपये में मिलेगा वहीं फुल क्रीम दूध अब 62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इसके साथ ही संघ नेटोंड, डबल टोंड, स्कीम्ड दूध, मक्खन, क्रीम की कीमत भी बढ़ा दी गई है।

दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी ने यह फैसला एक दिन पहले लिया और बुधवार को दोपहर बाद मीडिया को जानकारी दी। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने बताया कि इस फैसले से 578 दुग्ध समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब दुग्ध उत्पादक को 39 रुपये प्रतिलीटर से बढ़ाकर 41 रुपये प्रतिलीटर दूध के दाम मिलेंगे।