Pithoragarh- नौकरी लगाने के नाम पर धोखा, आरोपी शाहजहांपुर से दबोचा

पिथौरागढ़। एसजीपीजीआई लखनऊ में नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले को पिथौरागढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गत 4 अगस्त…

Pithoragarh- Cheating accused arrested in the name of applying job

पिथौरागढ़। एसजीपीजीआई लखनऊ में नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले को पिथौरागढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गत 4 अगस्त को ग्राम गैना, पिथौरागढ़ निवासी प्रियंका ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि अर्जुन मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर निवासी शिवम सिंह ने उनको एसजीपीजीआई में नर्सिंग में नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख रूपये लिये थे।

लेकिन शिवम सिंह ने न तो नौकरी लगाई और न ही पैसे वापस किये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सीओ ऑपरेशन परवेज अली के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने बीते मंगलवार को आरोपित शिवम सिंह पुत्र हरिमंगल सिंह निवासी ग्राम खेड़ा घसा, शाहजहांपुर उप्र को वरूण अर्जुन मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर लिया और सीआरपीसी की धारा 41 का नोटिस तामील कराया।