बड़ी दुखद खबर :- पूर्व रक्षा मंत्री व गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन, देश में शोक की लहर

[hit_count] अल्मोड़ा :- गोवा के सीएम व पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है, वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे…

Pithoragarh

[hit_count]

IMG 20190317 202532
Photo media sources

अल्मोड़ा :- गोवा के सीएम व पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है, वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर इस दुखद खबर की सूचना दी है, शाम से ही सीएमओ गोवा के आधिकारिक ट्वीटर हैडिंल. से स्थति गंभीर होने की जानकारी दी थी अब राष्ट्रपति के ट्वीट से इसकी जानकारी सामने आ रही है, खबर सामने आते ही राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का उन्होंने जीवटता से मुकाबला कर सभी सरकारी काम निपटाए थे, मनोहर काफी ईमानदार व कर्मठ जनप्रतिनिधि माने जाते थे |