रिपोर्ट में खुलासा- साल 2021 में सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों और बेरोजगारों ने की आत्महत्या

दिल्ली। साल 2021 में सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों और बेरोजगारों ने आत्महत्या की है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की एक हालिया रिपोर्ट ‘एक्सीडेंटल डेथ्स…

suicide attempt

दिल्ली। साल 2021 में सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों और बेरोजगारों ने आत्महत्या की है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की एक हालिया रिपोर्ट ‘एक्सीडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड्स इन इंडिया’ में इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार 2021 कोविड-19 महामारी का वर्ष था और इस दौरान देश भर में कुल 1,64,033 लोगों ने आत्महत्या की। इसमें दिहाड़ी मजदूरों की सुसाइड का हिस्सा एक चौथाई रहा, यानी पिछले साल देश में आत्महत्या करने वाला हर चौथा व्यक्ति दिहाड़ी मजदूर था।

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में कुल 1,18,979 पुरुषों ने आत्महत्या की, जिनमें से 37,751 दिहाड़ी मजदूर, 18,803 स्वरोजगार से जुड़े लोग और 11,724 बेरोजगार शामिल थे। कृषि क्षेत्र से जुड़े सर्वाधिक संख्या में 37.3% लोगों ने महाराष्ट्र फिर कर्नाटक (19.9 %), आंध्र प्रदेश (9.8%), मध्य प्रदेश (6.2 %) और तमिलनाडु (5.5 %) ने आत्महत्या की।

बताते चलें कि पेशे या करियर से संबंधित समस्याएं, अलगाव की भावना, दुर्व्यवहार, हिंसा, पारिवारिक समस्याएं, मानसिक विकार, शराब की लत और वित्तीय नुकसान आदि को देश में आत्महत्या की घटनाओं के मुख्य कारण बताया जा रहा हैं।