बड़ी खबर- बेरोजगारी के चलते नकली नोट छापने वाले तीन इंजीनियर दोस्त गिरफ्तार

हरिद्वार। इन दिनों बेरोजगारी अपने चरम पर है और इससे जुड़े अपराध भी बढ़ने लगे हैं। आज ऋषिकेश के श्यामपुर में नकली नोट छाप कर…

2 lakh rupees to reach the accounts of these lakhs of people in the country

हरिद्वार। इन दिनों बेरोजगारी अपने चरम पर है और इससे जुड़े अपराध भी बढ़ने लगे हैं। आज ऋषिकेश के श्यामपुर में नकली नोट छाप कर बाजार में दुकानदारों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन इंजीनियरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया।

सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज शाम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर थाना मंडी मोहल्ला निवासी आरोपी नीरज को गुमानीवाला में जंगलात चौकी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान नीरज ने बताया वह सुनील और रोशन जोशी तीनों दोस्त हैं और तीनों ने बीटेक कर रखा है और बेरोजगार हैं। सभी दोस्त रोशन जोशी के देहरादून पटेलनगर स्थित निरंजनपुर वसुंधरा विहार में रहते हैं।

आरोपी नीरज ने बताया कि रोशन जोशी लैपटॉप, स्कैनर और प्रिंटर की मदद से नकली नोट छापता है। तीनों अलग-अलग क्षेत्रों में नकली नोटों से दुकानों में खरीदारी करते हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो-दो हजार के चार नकली नोट, दो लैपटॉप, एक स्कैनर, एक प्रिंटर, एक एडॉप्टर मय चार्जर बरामद किया है।