Pithoragarh- मुख्यमंत्री ने पीयू और उपासना को छात्रवृत्रि चेक देकर सम्मानित किया

पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ के 13 से 14 आयु वर्ग में जिला स्तर पर चयनित पीयू सिंह धामी व उपासना बिट को मुख्यमंत्री पुकर सिंह धामी…

IMG 20220830 203713

पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ के 13 से 14 आयु वर्ग में जिला स्तर पर चयनित पीयू सिंह धामी व उपासना बिट को मुख्यमंत्री पुकर सिंह धामी व खेल मंत्री रेखा आर्य ने आगामी 3 माह की छात्रवृत्ति के 45-45 सौ रूपये के चेक देकर सम्मानित किया। खेल दिवस पर मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के शुभारम्भ पर देहरादून में आयोजित एक समारोह में दोनों का चेक प्रदान किए गए। पीयू विवेकानन्द विद्या मन्दिर, धारचूला तथा उपासना मल्ल्किर्जुन स्कूल, धारचूला में कक्षा 9 के विद्यार्थी हैं।

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद स्तर पर आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में पीयू सिंह धामी ने 60 में से 56 अंक और उपासना बिट ने 60 में से 44 अंक प्राप्त किये थे।
देहरादून से लौटने पर मंगलवार को यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रताप सिंह प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी, रविन्द्र सिंह प्रभारी प्रधानाचार्य, हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़, आनन्द रावत, सतीश कुमार बास्केटबॉल प्रशिक्षक, गत िंसह महरा वरिठ प्रशासनिक अधिकारी, अजय पल्याल, गोपेश पाण्डेय, डॉ. पुकर सिंह अधिकारी, दीप चन्द जोशी, गौरव चन्द्र जोशी, आनन्द बल्लभ भट्ट आदि ने उनका स्वागत कर उज्जवल भविय की शुभकामनाएं दीं।