अल्मोड़ा में आकाशीय बिजली ने पैदा की दहशत, लोगों के भवन व विद्युत उपरण हुए खाक, यहां हुआ सर्वाधिक नुकसान

[hit_count] अल्मोड़ा :- रविवार के अपरान्ह हुए खराब मौसम के दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने नगर से सटे सरसों गांव में काफी नुकसान पहुंचाया है,…

IMG 20190317 WA0156

[hit_count]

IMG 20190317 WA0156 1

अल्मोड़ा :- रविवार के अपरान्ह हुए खराब मौसम के दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने नगर से सटे सरसों गांव में काफी नुकसान पहुंचाया है, यहां लोगों के आवासीय भवन बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए जबकि कई लोगों के विद्युत उपकरण फुंक गए, घटना के बाद दहशत में आए लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी विभाग के कर्मचारियों ने भी नुकसान का जायजा लिया, वरिष्ठ पत्रकार नवीन बिष्ट के आवासीय भवन को भी नुकसान पहुंचा है उनके आवासीय भवन का लिंटर क्षतिग्रस्त हुआ है बताया कि गांव में कई लोगों के मकान में बिजली मीटर, उपकरण व मोबाइल फोन फुंक गए हैं |अभी भी घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है |

IMG 20190317 WA0155