Almora: गांधी जयंती पर पथ संचलन करेंगे सीनियर सिटीजन(Senior citizens)

Almora: Senior citizens will conduct path movement on Gandhi Jayanti संस्था के अध्यक्ष हेमचंद्र जोशी द्वारा पिछले वर्षों की तरह 2 अक्टूबर 2022 को सीनियर…

Screenshot 2022 0829 1534522

Almora: Senior citizens will conduct path movement on Gandhi Jayanti

संस्था के अध्यक्ष हेमचंद्र जोशी द्वारा पिछले वर्षों की तरह 2 अक्टूबर 2022 को सीनियर सिटीजन (Senior citizens)द्वारा पैदल संचालन तथा बुजुर्ग दिवस मनाने के सम्बन्ध में उपस्थित सदस्यों से विचार आमन्त्रित किये गये ।

अल्मोड़ा, 29 अगस्त 2022- डे- केयर संस्था अल्मोड़ा की बैठक नगर पालिका सभागार में आयोजित हुई।

Senior citizens
Senior citizens meeting


बैठक में पिछली बैठक के प्रस्तावों का अनुमोदन किया, संस्था के अध्यक्ष हेमचंद्र जोशी द्वारा पिछले वर्षों की तरह 2 अक्टूबर 2022 को सीनियर सिटीजन (Senior citizens)द्वारा पैदल संचालन तथा बुजुर्ग दिवस मनाने के सम्बन्ध में उपस्थित सदस्यों से विचार आमन्त्रित किये गये ।


सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि पिछले वर्षों की भातिं इस वर्ष भी 2 अकतूबर 22 अल्मोडा इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा में बुजुर्ग दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा तथा गाधी मूर्ति चौघानपाटा अल्मोड़ा से पथ संचालन किया जायेगा।


बैठक में सीनियर सीटीजन्स (Senior citizens)को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया ।


बैठक में गोकुल सिहं रावत,डा अरुण पंत,
पीएस सत्याल, जीसी जोशी, गिरीश चन्द जोशी लक्ष्मण सिह ऐठानी, सुश्री पुष्पा कैड़ा, किशोर चन्द्र जोशी,श्रीमती रीता दुर्गापाल श्रीमती आशा कर्नाटक सुश्री आशा पंत, सुश्री पुष्पा कैड़ा सुश्री सुनयना मेहरा, मथुरा दत्त मिश्रा, डॉ.जेसी दुर्गापाल, गजेन्द्र सिंह नेगी, नवीन लाल साह, नवीन पाठक शकरदत भट्ट , बालादत काण्डपाल, श्रीमती शान्ति साह , देवेंद्र अग्निहोत्री, चन्द्र शेखर सिहं बनकोटी, नवीन लाल साह, गिरीश मल्होत्रा आदि उपस्थित हुए‌।बैठक की अध्यक्षता हेम चन्द्र जोशी एवं संचालन एमसी काण्डपाल ने की।